21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा को ले प्रशासन चौकस

एसडीओ ने परीक्षा को ले गठित की टीमबेनीपुर. अनुमंडल के पांच केंद्रों पर 17 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में 4356 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन पूर्ण चौकस है. उक्त जानकारी देते हुए एसडीओ अरविंद कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि पूरे परीक्षा केंद्रों को दो सेक्टर […]

एसडीओ ने परीक्षा को ले गठित की टीमबेनीपुर. अनुमंडल के पांच केंद्रों पर 17 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में 4356 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन पूर्ण चौकस है. उक्त जानकारी देते हुए एसडीओ अरविंद कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि पूरे परीक्षा केंद्रों को दो सेक्टर में बांट दिया गया है. सेक्टर अधिकारी के रुप में एमओ शिवकुमार साह, एवं श्रमप्रवक्ता कौशल किशोर झा को बनाया गया है. साथ ही सभी केंद्रों को 500 गज के अंदर धारा 144 लगाते हुए एक एक महिला पुरुष दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. बहेड़ा उच्च विद्यालय केंद्र पर 1050, बहेड़ा महाविद्यालय केंद्र पर 605, अयाची महिला केंद्र पर 1093, बीएड कॉलेज केंद्र पर 741 एवं प्रोजेक्ट बालिका कें द्र पर 877 छात्र-छात्रा इस बार परीक्षा में शामिल होगी. एक ही विषय की अलग अलग प्रश्न पत्र के आधार पर दो पाली में परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर सोमवार के अहले सुबह से ही बेनीपुर में परीक्षार्थियों का आने का सिलसिला जारी है. वहीं सभी कें द्र के कें द्राधीक्षक अपने अपने केंद्रों पर छात्रों के अनुसार उसके बैठने की व्यवस्था में जुटे दिख रहे है. सबसे अधिक परेशानी अयाची महिला महाविद्यालय केंद्राधीक्षक के सामने दिख रहा. जहां सब से अधिक छात्र-छात्राएं हैं लेकिन इतना भवन नहीं है. लिहाजा केंद्राधीक्षक को छात्राओं को बरामदे व अर्द्धनिर्मित भवन में बैठाने को मजबूर होना पर रहा है. इस संबंध में केंद्राधीक्षक सह बीइओ उपेंद्र महाराज कहते है कि इन सभी समस्याओं से एसडीओ को अवगत करा दिया गया है. यह भवन उपस्कर सहित प्रर्याप्त जगह सबका अभाव है. फिर भी येन केन प्रकारेण शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के प्रयास में जुटा हुआ हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें