फोटो :::9परिचय : आग लगने के बाद गरीबों का उजरा आशियाना हनुमाननगर . प्रखंड के महमदपुर सिनुआरा पंचायत के सीमा मुसहरी टोल में शनिवार देर रात्रि में खाना बनाते समय सैनी सदा के घर से लगी आग देखते-ही- देखते सात घरों में धू-धू कर जला डाला. आग की लपेट को देख ग्रामीणों ने अग्निशामक दस्ता को सूचना दी लेकिन रास्ता नहीं रहने के कारण गाड़ी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाया. ग्रामीणों के साहस के बोर्डिग एवं नलका के सहारे आग पर काबू पा लिया गया. जिसमें विनोद सदा, विरजू सदा, बबलू सदा, राम प्रसाद सदा, किशोर सदा एवं श्याम सदा का घर जल चुका. उन लोगों ने घर से एक भी सामान बचा नही पाये. अग्नि पीडि़तों में विनोद सदा की चार बकरी एवं चार बकरी के बच्चे झूलस कर मर गये. सैनी सदा के पुत्र धर्मेंद्र सदा की शादी गोरिहा में 30 अप्रैल को तय थी. शादी के लिए रखे वस्त्र एवं आभूषण जल गये. उन्होंने बताया कि अब इस वर्ष शादी नहीं हो पायेगी. इस बावत यह जानकारी सीओ सुभाष सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रविवार छुट्टी के दिन होने के कारण पीडि़तों को नकद दिया जायेगा और पॉलीथिन एवं अनाज सोमवार को दिया जायेगा. एक ओर सरकार महादलित परिवार को प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का दावा कर रही है जबकि दूसरी तरफ इस गांव में एक भी व्यक्ति को इंदिरा आवास नहीं मिला है. लाभार्थी का भी फूस का घर जल चुका है. जिसमें सिर्फ राम प्रसाद सदा, बिरजू सदा एवं श्याम सदा को छोड़कर सभी के घर की राशि मिल चुकी है. जिसमें विनोद सदा को मिला पैसा भट्टा मालिक को दिया गया जो जन-प्रतिनिधियों के द्वारा उठा लिया गया है.
BREAKING NEWS
अगलगी में छह घर जले, लाखों रुपये के नकदी समेत कई सामान राख
फोटो :::9परिचय : आग लगने के बाद गरीबों का उजरा आशियाना हनुमाननगर . प्रखंड के महमदपुर सिनुआरा पंचायत के सीमा मुसहरी टोल में शनिवार देर रात्रि में खाना बनाते समय सैनी सदा के घर से लगी आग देखते-ही- देखते सात घरों में धू-धू कर जला डाला. आग की लपेट को देख ग्रामीणों ने अग्निशामक दस्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement