18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में चार लोगों का घर व दरवाजा जला

फोटो- फारवार्डेड अलीनगर . गर्मी के मौसम व तेज हवा के झोंके के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी गांव में अगलगी की घटना शुरू हो गयी. इस घटना में चार लोगों के दरवाजा सहित मवेशी मकान जलकर स्वाहा हो गया. इसमें रामदेव यादव के 18 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर यादव भी मवेशी को बचाने […]

फोटो- फारवार्डेड अलीनगर . गर्मी के मौसम व तेज हवा के झोंके के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी गांव में अगलगी की घटना शुरू हो गयी. इस घटना में चार लोगों के दरवाजा सहित मवेशी मकान जलकर स्वाहा हो गया. इसमें रामदेव यादव के 18 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर यादव भी मवेशी को बचाने के चक्कर में झूलस गया. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा से अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा, तबतक स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. फिर भी आगे के काम को अग्निशमन दस्ता के लोगों ने पिटाया. कच्चे जामुन के पेड़ में लगे आग को उनलोगों ने ही बुझाया. झूलसे हुए व्यक्ति का इलाज बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. घटना में राम खेलावन यादव, बाबू नारायण यादव, सत्यनारायण यादव एवं रामदेव यादव के दरवाजा युक्त फूस के मवेशी घर जल गये. जिसमें लगभग 3 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की घटना ट्रांसफॉर्मर से स्पार्किंग में उड़ी चिनगारी से राम खेलावन यादव के मकान पर पड़ने से हुई. हवा के झोंके में नजदीक के अन्य लोगों के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों में सिकंदर आजम, शकिल अनवर सहित बड़ी संख्या में लोग जुटकर आग पर काबू पाये. बगले के तालाब से दो पम्प सेट लगाकर भी काम निकाला गया. ग्रेट इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन सरवर इमाम ने राहत की मांग की है. वैसे घटनास्थल पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर अंचल कर्मचारी के साथ पहुंचकर जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें