बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच फाउंडेशन ने बांटे वस्त्र व पाठ्य सामग्रीफोटो संख्या- 05परिचय- बच्चों को पाठ्य सामग्री देते कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा दरभंगा. खुले वातावरण में ही बच्चों का सम्यक व सर्वांगीण विकास होता है. इसलिए बाल गृह के बच्चों को भी बाहरी दुनिया के माहौल से अवगत कराना चाहिए. यह बात लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने कही. रविवार को डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के तत्वावधान में बालगृह के बच्चों के बीच वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आम लोगों को चाहिए कि जिस तरह पूजा-पाठ के पश्चात पंडितों को भोजन व दान-दक्षिणा देते हैं, उसी तरह इन बच्चों के बीच भी पूजा-पाठ के पश्चात की क्रिया करें. इससे पीडि़ता मानवता सेवा का पुण्य तो मिलेगा ही, साथ ही बच्चों को सत्कर्म की प्रेरणा भी मिलेगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ वैशाली कुशवाहा ने कहा कि ऐसे बच्चों को अगर सही प्लेटफॉर्म व माहौल मिले तो सम्मानित जीवन जी सकते हैं. पूर्व कुलसचिव डॉ गौड़ी शंकर राय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बालगृह के बच्चों को पूर्ण अधिकार देने पर बल दिया. स्वागत भाषण फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने किया. संचालन बालगृह अधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने किया.
बच्चों को दें सत्कर्म का आध्यात्मिक ज्ञान : वीसी
बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच फाउंडेशन ने बांटे वस्त्र व पाठ्य सामग्रीफोटो संख्या- 05परिचय- बच्चों को पाठ्य सामग्री देते कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा दरभंगा. खुले वातावरण में ही बच्चों का सम्यक व सर्वांगीण विकास होता है. इसलिए बाल गृह के बच्चों को भी बाहरी दुनिया के माहौल से अवगत कराना चाहिए. यह बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement