21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काटी जायेगी बिजली

दरभंगाः नार्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने दस हजार से अधिक के बकायेदारों का शीघ्र लाइन डिस्कनेक्ट करने का आदेश दिया है. प्रबंध निदेशक ने मेमो नंबर 2447 के तहत अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंताओं कोभेजे पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण […]

दरभंगाः नार्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने दस हजार से अधिक के बकायेदारों का शीघ्र लाइन डिस्कनेक्ट करने का आदेश दिया है. प्रबंध निदेशक ने मेमो नंबर 2447 के तहत अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंताओं कोभेजे पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिन उपभोक्ताओं पर दस हजार से अधिक बकाया है उन सबों का शीघ्र लाइन डिस्कनेक्ट करें. इतना ही नहीं लाइन डिस्कनेक्ट होने के बाद उनसे पूरी बकाया राशि जमा कराने के बाद ही उन्हें कनेक्शन मिले. प्रबंध निदेशक ने बकाया राशि को किश्तों में जमा करने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार शहरी क्षेत्र में करीब आठ हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके यहां आठ हजार से अधिक राशि बकाया है. इनमें से कई उपभोक्ताओं के विपत्र में गड़बड़ी के कारण भी भुगतान प्रभावित है.

सब स्टेशन के बदलेंगे तार

अर्बन पावर सब स्टेशन परिसर के सभी पुराने तारों को 18 अगस्त से बदला जाएगा. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो ने कहा कि अर्बन पावर सब स्टेशन परिसर में जर्जर तार को बदला जाएगा. इसके अलावा जिन फीडरों में कंडक्टर क्षतिग्रस्त हैं उसी भी बदला जाएगा.

ट्रांसफॉर्मरों में लगेंगे एबी स्वीच

तार टूटने या ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ने के बाद पूरे फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने को रोकने के लिए सभी ट्रांसफार्मरों में एबी स्वीच लगाये जायेंगे. वर्तमान में ऐसे 19 स्वीच मिलने के बाद शहर के घनी आबादी बहुल मुहल्लों में आगामी 19 अगस्त से यह कार्य शुरू किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें