25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पहली बार पीएसएल व युरेटरोस्कोपी विधि से हुई सर्जरी

अललपट्टी स्थित यूरो-आर्थो सेंटर में हुआ सफल सर्जरी फोटो संख्या- 24परिचय- डॉ मनोज कुमार की तसवीर दरभंगा. जिले में पहली बार किडनी में मौजूद कई स्टोन की सर्जरी पीएसएनएल विधि से तथा पेट खोलकर बच्चे होने के ऑपरेशन के बाद बूंद-बूंद हो रहे पेशाब की सर्जरी यूरेटरोस्कोपी एसिसटेड विधि द्वारा अललपट्टी स्थित यूरो-आर्थों सेंटर में […]

अललपट्टी स्थित यूरो-आर्थो सेंटर में हुआ सफल सर्जरी फोटो संख्या- 24परिचय- डॉ मनोज कुमार की तसवीर दरभंगा. जिले में पहली बार किडनी में मौजूद कई स्टोन की सर्जरी पीएसएनएल विधि से तथा पेट खोलकर बच्चे होने के ऑपरेशन के बाद बूंद-बूंद हो रहे पेशाब की सर्जरी यूरेटरोस्कोपी एसिसटेड विधि द्वारा अललपट्टी स्थित यूरो-आर्थों सेंटर में किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पटनिया बिरौल निवासी शंभु मुखिया की पत्नी का पूर्व में बच्चेदानी तथा किडनी स्टोन का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद ही उसे बूंद-बूंद पेशाब हमेशा होता रहता था. उन्होंने बताया कि पूर्व के सर्जरी के समय पेशाब का थैला कट गया जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक यूरेटरोस्कोपी एसिसटेड विधि द्वारा सर्जरी कर बंद कर दिया. परिजनों के अनुसार मरीज में सुधार हुआ है. वहीं बासोपट्टी मधुबनी निवासी राजेंद्र साह के पुत्र उमेश प्रसाद सिंह जिनके किडनी में कई स्टोन थे, की सर्जरी पीएसएनएल विधि द्वारा सफलतापूर्वक की गयी. दोनों मरीज के परिजनों के अनुसार इन्हें जिले से बाहर रेफर किया गया था. जानकारी मिलने पर वे लोग सर्जरी के लिए यहां पहुंचे. डॉ मनोज कुमार के अनुसार दोनों मरीज का आधुनिक तकनीक से सर्जरी किया गया है. दो से तीन दिन में मरीजों को छुट्टी दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें