21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल मिलने से डूबे बच्चे के मामले में आया नया मोड़

एसएसपी से लगायेंगे गुहार दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के दिग्घी तालाब में दो बच्चों की मौत की घटना में मृत एक बच्चे का मोबाइल फोन मिलने से मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. इएमआ के जरिये विवेक का मोबाइल बरामद होने पर उसके परिजन संदिग्धता की बात कह रहे हैं. विवेक की मौसी […]

एसएसपी से लगायेंगे गुहार दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के दिग्घी तालाब में दो बच्चों की मौत की घटना में मृत एक बच्चे का मोबाइल फोन मिलने से मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. इएमआ के जरिये विवेक का मोबाइल बरामद होने पर उसके परिजन संदिग्धता की बात कह रहे हैं. विवेक की मौसी ने थाना की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसएसपी मनु महाराज से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही. उनका कहना था कि वे पूर्व में भी एसएसपी तथा सिटी एसपी से मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि एसएसपी न्यायप्रिय अधिकारी हैं. वे उनसे मिलकर अपनी बातों को रखेंगी. सनद रहे कि 22 मई 2014 की शाम दिग्घी तालाब में नाव पर सवार चार बच्चे डूब गये थे. जिनमें से दो तो बचकर निकल गये. जबकि दो अन्य जिंदा नहीं बच सके. संदिग्ध परिस्थितियों को देखकर विवेक के घरवालों ने पुलिस में केस दर्ज कराया था. घटना के लगभग 9 महीने बाद मृत बच्चे विवेक का मोबाइल मिलने से मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के पास से मोबाइल बरामद हुआ है, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिजन पुलिस कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें