Advertisement
बोलेरो ने किशोरी को कुचला, सड़क जाम
बहेड़ी : थाना क्षेत्र के लहेरियासराय- बहेड़ी पथ पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे एक अज्ञात बोलरो ने 12 वर्षीय एक किशोरी को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है. जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र के […]
बहेड़ी : थाना क्षेत्र के लहेरियासराय- बहेड़ी पथ पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे एक अज्ञात बोलरो ने 12 वर्षीय एक किशोरी को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है. जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र के लागोपुर गांव के राजोदास की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी को बहेड़ी – लहेरियासराय पथ के डुबौली गांव के निकट बरात जा रही एक बोलेरो ने कुचल दिया. किशोरी को कुचलने के बाद बोलरो फरार हो गया. किशोरी की मौत तत्क्षण घटनास्थल पर ही हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने डुबौली में मुख्य पथ को जामकर यातायात अवरुद्ध कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराने के प्रयास में जुट गये हैं. समाचार प्रेषण तक जाम नहीं टूटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement