11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटके बालक को पहुंचाया घर

/रफोटो फारवार्डेड :::::::परिचय : अमित से पूछताछ करती पघारी की महिलाऍबहेड़ी . दिल्ली से भटक कर आठ मार्च की शाम पघारी पहुंचे मंद बुद्धि के लड़के अमित सहनी (15) को मंगलवार को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया. जिसे सीडब्ल्यूसीसी में बयान दर्ज कराने के बाद रनवे केवटी के उसके पिता श्रीचन्द्र सहनी के […]

/रफोटो फारवार्डेड :::::::परिचय : अमित से पूछताछ करती पघारी की महिलाऍबहेड़ी . दिल्ली से भटक कर आठ मार्च की शाम पघारी पहुंचे मंद बुद्धि के लड़के अमित सहनी (15) को मंगलवार को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया. जिसे सीडब्ल्यूसीसी में बयान दर्ज कराने के बाद रनवे केवटी के उसके पिता श्रीचन्द्र सहनी के हवाले कर दिया गया. गांव से भाग कर सात साल की उम्र में ही उसे दिल्ली ले जाया गया था. जहां कोठी में काम करने के दौरान प्रताड़ना से तंग आकर वह दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर सीधे दरभंगा आ गया. वहां से केवटी जाने की जगह उसने बहेड़ी की बस पकड़ ली. किराया नहीं देने पर संवाहक ने उसे पघारी चौक पर उतार दिया. जहां रोते कलपते देख महिलाओं ने उसे रातभर शरण दी. मंगलवार सुबह चौकीदार के माध्यम से उसे थाना भेज दिया गया. जहां पुलिस ने चाइल्ड लाइन के स्थानीय प्रतिनिधि प्रमोद कुमार को बुलाया. प्रमोद ने उससे पूछताछ के बाद अपने केवटी के प्रतिनिधि वीरेंद्र झा के सहयोग से लड़के को माता पिता के हवाले करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें