Advertisement
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा
तीन महिला समेत चार चोर हिरासत में, एक लाख नकद, जेवरात व अन्य सामान बरामद दरभंगा होली के दौरान तनाव के कारण हुई वारदात के बीच जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की. नकदी समेत भारी मात्र में चोरी के सामान बरामद किये. वहीं तीन महिला सहित चार अपराधियों […]
तीन महिला समेत चार चोर हिरासत में, एक लाख नकद, जेवरात व अन्य सामान बरामद
दरभंगा होली के दौरान तनाव के कारण हुई वारदात के बीच जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की. नकदी समेत भारी मात्र में चोरी के सामान बरामद किये. वहीं तीन महिला सहित चार अपराधियों को धर दबोचा. ये सभी नालंदा जिला के रहनेवाले हैं.
यहां किराये का मकान लेकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिला के नगर थाना क्षेत्र के गगनदीवान निवासी फैयाज उर्फ जुरावन, इसी जिला के बिहारशरीफ की नाजनी परवीन, रोशनी परवीन व यासमीन परवीन शामिल है. हालांकि सरगना मो जफर उर्फ सोनू को दबोचने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी ने विश्वविद्यालय थाना पर रविवार को बताया कि गत सात मार्च को उन्हें सूचना मिली कि एक चोर गिरोह घटना को अंजाम देने के लिए दरभंगा में एकत्रित हो रहा है.
इसपर तत्काल एसएसपी ने सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी. इसमें लहेरियासराय थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, विवि थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, मब्बी ओपी प्रभारी संजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, स्वामीनाथ पांडेय शामिल थे. टीम ने छापेमारी शुरू की. गुप्त सूचना पर आजमनगर निवासी कृपानंद मिश्र के घर पर चोरी करते हुए एक चोर को दबोच लिया. पूछताछ के क्रम में चोर ने अपना नाम फैयाज उर्फ जुरावन बताया. उसकी निशानदेही पर खुफिया सूचना तंत्र से जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद विवि थानांतर्गत अलीनगर मुहल्ला में मो नुरूल सलाम के घर पर छापा मारा. वहां से भारी मात्र में चोरी के सामान बरामद हुए.
पति-पत्नी करते थे चोरी
नालंदा जिला से आकर यहां चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में पति-पत्नी दोनों शरीक थे. मो जफर उर्फ सोनू की दो पत्नियां नाजनी परवीन व रोशनी देवी इस अपराध में बराबर की हकदार रही. इन दोनों के अलावा फैयाज तथा मो सिराज की पत्नी यासमीन परवीन भी शामिल थी. सभी मिलकर चोरी किया करते थे. बाद में सामान खपाकर हिस्सा बांट लिया करते थे.
सामान ढोने के लिए रखी थी गाड़ियां
बरामद सामान के साथ पुलिस ने एक मारुति वैन(जेएच 01 आर-5133) भी बरामद किया. बताया जाता है कि इसी गाड़ी पर गिरोह चोरी के बाद सामान अपने ठिकाने पर ले जाते थे. वहीं एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है.
सरगना की तलाश
पुलिस ने तीन चोरनी समेत चार अपराधियों को तो दबोच लिया, लेकिन इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. वह मौके का फायदा उठा फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement