फोटो फारवार्डेड :::::परिचय: सम्मेलन को संबोधित करते नरायण जी झाबहेड़ी . सीपीआइ के 19वें अंचल सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को पार्टी के जिला मंत्री नारायण जी झा ने केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.महुली शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में आये कैडरों से उन्होंने कहा कि 77 साल बाद भी किसान एवं मजदूरों की हालत में कोई बदलाव नहीं आया है. 70 फीसदी किसान एवं मजदूर 20 रुपये प्रति दिन की आय से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की. सभी कारपोरेट को ध्यान में रख कर नीति बनाते है. जमीन सुरक्षा विधेयक की चर्चा करते हुए श्री झा ने इसे उद्योग पतियों के हित में लाये जाने वाला विधेयक करार दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 44 साल बाद दरभंगा में 12 से 15 मार्च तक राज्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसकी सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को लाल झंडा लेकर दरभंगा आना चाहिए. सम्मेलन की अध्यक्षता सुधाकर झा ने की. इस मौके पर अंचल सचिव सुधीर राय, सीताराम यादव, रामसेवक मंडल, रामचन्द्र मंडल, जीरा देवी, रामेश्वर राम आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
भाकपा का अंचल सम्मेलन संपन्न
फोटो फारवार्डेड :::::परिचय: सम्मेलन को संबोधित करते नरायण जी झाबहेड़ी . सीपीआइ के 19वें अंचल सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को पार्टी के जिला मंत्री नारायण जी झा ने केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.महुली शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में आये कैडरों से उन्होंने कहा कि 77 साल बाद भी किसान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement