Advertisement
डिप्रेशन में नहीं है मेरी बेटी
दरभंगा : डीएम आवास के सामने बेहोशी की हालत में मिली पिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम)के पिता ने कहा कि मेरी बेटी डिप्रेशन की शिकार नहीं है. कंपनी के मैनेजर झूठ बोल रहे हैं. उनकी बेटी कभी भी तनाव में नहीं रहती. प्रभात खबर से मोबाइल पर बातचीत पर उन्होंने कहा कि धनबाद में ट्रेन पकड़ […]
दरभंगा : डीएम आवास के सामने बेहोशी की हालत में मिली पिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम)के पिता ने कहा कि मेरी बेटी डिप्रेशन की शिकार नहीं है. कंपनी के मैनेजर झूठ बोल रहे हैं. उनकी बेटी कभी भी तनाव में नहीं रहती. प्रभात खबर से मोबाइल पर बातचीत पर उन्होंने कहा कि धनबाद में ट्रेन पकड़ लिया है. मंगलवार की सुबह वे दरभंगा पहुंच जायेंगे.
डिप्रेशन शिकार कर्मी को भी ढोती हैं निजी कंपनियां
ओसीएस कंपनी के सीनियर मैनेजर रवि की माने तो पिंकी बहुत दिनों से डिप्रेशन की शिकार थी. कुछ दिन पहले भी डिप्रेशन के कारण कुछ देर के लिए उसका आवाज बंद हो गया था. ओझा गुनी से दिखाने एवं ताबिज पहनने के बाद वह ठीक हो गयी. अब सवाल यह उठता है कि क्या निजी कंपनियां डिप्रेशन के शिकार कर्मियों को लंबे समय तक ढो सकती है! क्या आज के वैज्ञानिक युग में ताबिज पहनने के बाद कोई डिप्रेशन से मुक्त हो सकता है. हालांकि इस सवाल पर एसएसपी मनु महाराज भी झेप गये.
कौन है राजकुमार
पिंकी के बेहोश होने के बाद उसे छोड़कर भागने वाला राजकुमार नामक युवक कौन था. यह सवाल भी उठता है कि बेहोश होने पर वह पिंकी को अस्पताल पहुंचाने के बजाय आफिस में जाकर सूचना देने की क्या वजह हो सकती है.
लक्ष्मी सागर में रहती थी पिंकी
बेहोशी अवस्था में मिली पिंकी लक्ष्मी सागर मुहल्ला के नानक एजेंसी के बगल में रहती थी. तीन लड़कियां एवं चार लड़कों के साथ- साथ कंपनी के दो सीनियर ऑफिसर भी रहते थे. ओएसीस कंपनी में वह सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थी.
होश आने पर उठेगा परदा
डीएमसीएच में बेहोश पड़ी पिंकी को होश में लाने के लिए चिकित्सकों के द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. चिकित्सकों की माने तो वह जल्द ही होश में आ जायेगी. वैसे इस मामले पर से परदा तभी उठेगा जब वह आरती होश में आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement