फोटो- 30 व 31 परिचय- उद्घाटन करते अतिथि व परेड करते छात्र-छात्राएंबच्चों का उमंग चरम परसदर. दरभंगा संंेट्रल स्कूल बंगलागढ़ छात्रावास प्रांगण में शुक्र वार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. अजित कुमार वर्मा दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर उम्मीद कल का आगाज है. स्कूल के प्रधानाध्यापक एके कश्यप ने हरिवंश राय बच्चन का हवाला देते हुए कहा कि मेहनत करनेवाले की कभी हार नहीं होती. उन्होंने असफलता को चुनौती के रुप में स्वीकार कर आगे बढ़ने की नसीहत दी. प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए म्युजिकल रेस में हसनैन मंसूरी प्रथम, अब्दुल्ला को दूसरा स्थान मिला. जलेवी रेस में रितेश कुमार प्रथम, हसनैन को द्वितीय स्थान मिला. स्पून मार्बल रेस में कुसूम प्रथम व मेघा द्वितीय स्थान पर रही. 50 मीटर दौड़ में हसनैन प्रथम एवं रितेश द्वितीय स्थान पर रहा. आगत अतिथियों ने मंच पर रखे कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर फू लमाला अर्पित की. संचालन जगन्नाथन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएन झा, बीके झा, अंजू देवी, अनुराधा सेन, डा. शैलेंद्र कुमार, भोगेंद्र कुमार, कल्याणी एवं नीलम की भूमिका अहम थी.
दरभंगा सेंट्रल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
फोटो- 30 व 31 परिचय- उद्घाटन करते अतिथि व परेड करते छात्र-छात्राएंबच्चों का उमंग चरम परसदर. दरभंगा संंेट्रल स्कूल बंगलागढ़ छात्रावास प्रांगण में शुक्र वार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. अजित कुमार वर्मा दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement