दरभंगा . पर्यावरण जागरूकता को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ स्वस्थ रहने की भावना को बढ़ाने के लिए साईिकल रेस प्रतियोगिता तथा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से फॉरेस्ट क्विज एवं चित्रांकन प्रतियोगिता कराने का भी निर्णय लिया गया. यह प्रतियोगिता एक मार्च को आयोजित की जायेगी तथा चार मार्च को पुरस्कार वितरण किया जायेगा. साइकिल रेस तथा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पोलो मैदान से प्रारंभ होगी, जो रामनगर आइटीआइ से होते हुए बहादुरपुर प्रखंड से गुजर कर चट्टी चौक से वापस पोलो मैदान में संपन्न होगी. क्विज और पेंटिग प्रतियोगिता विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होगी, जिसका संकलित मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जायेगा. प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी के लिये जिलाधिकारी श्री रवि ने विभिन्न प्रभागों के गठन का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर डॉ गजेन्द्र कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता रवींद्र कुमार दिवाकर, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी जयचन्द्र यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, खेल सचिव जितेन्द्र सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थेे.
पर्यावरण जागरूकता को ले प्रतियोगिता का होगा आयोजन
दरभंगा . पर्यावरण जागरूकता को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ स्वस्थ रहने की भावना को बढ़ाने के लिए साईिकल रेस प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement