हायाघाट. माकपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर दो सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया़ अमीर हसन के अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री बैद्यनाथ झा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा गारंटी के दायरे में 85 प्रतिशत लोग आते है जिसके अनाज का उठाव डीलर करते है़ लेकिन 65 प्रतिशत लोगों को भी राशन नहीं दिया जाता है़ जिसके कारण भारी मात्रा में डीलर उच्चाधिकारियों के सहयोग से कालाबाजारी करते है़ इतना ही नहीं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा कम तौल व ज्यादा पैसा लिया जा रहा है़ बाद में पांच सदस्यीय टीम ने बीडीओ उदय कुमार, सीओ धमेन्द्र प्रसाद गुप्ता व एमओ बासुदेव झा से अपना मांग पत्र सौंप कर वार्ता की़ मौके पर मो कलाम, मनोज कुमार मिश्र, बालेश्वर दास, बिनोद पासवान आदि ने अपना विचार रखा़ बहेड़ी : माकपा कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. इस मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य विजय नरायण यादव ने सीलिंग से फाजिल जमीन पर बेदखल परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाने, वासगित की जमीन का परचा देने, इंदिरा आवास के लाभुकों को 10 डिसमिल जमीन खरीद कर देने सहित अन्य मांगों को विस्तार से रखा. पार्टी के अंचल सचिव रामउदगार मंडल की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में मो मोकीम, हकरु यादव, दरोगी राम, गया देवी आदि ने अपना विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
माकपा ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना
हायाघाट. माकपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर दो सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया़ अमीर हसन के अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री बैद्यनाथ झा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा गारंटी के दायरे में 85 प्रतिशत लोग आते है जिसके अनाज का उठाव डीलर करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement