17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी दुकान से अवैश शराब बरामद

बिरौल. बिरौल थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल बाजार स्थित भंथा गांव में तारी की दुकान में बेचे जा रहे अवैध तरीके से देसी शराब बरामद किया. थाना के अनि हरेन्द्र कुमार सिंह व जेके सिंह इस छापामारी का नेतृत्व कर थे. पुलिस के मुताबिक देसी शराब के 38 बोतल पकड़े गये,लेकिन दुकानदार […]

बिरौल. बिरौल थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल बाजार स्थित भंथा गांव में तारी की दुकान में बेचे जा रहे अवैध तरीके से देसी शराब बरामद किया. थाना के अनि हरेन्द्र कुमार सिंह व जेके सिंह इस छापामारी का नेतृत्व कर थे. पुलिस के मुताबिक देसी शराब के 38 बोतल पकड़े गये,लेकिन दुकानदार फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि राम गोविंद पासी के दुकान पर छापामारी हुई.ट्रक की ठोकर से एक जख्मीबिरौल . बहेड़ी व बिरौल के सीमावर्ती इलाके शेर बिजुलिया गांव में ट्रक की ठोकर से 40 वर्षीय हुकुम देव नारायण यादव बुरी तरह जख्मी हो गये. इससे गुस्साये लोगांे ने सिसौनी- शेर बिजुलिया मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इधर जख्मी को ईलाज के लिये स्थानीय लोग डीएमसीएच ले गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. मालूम हो कि बहेड़ी से शेर बिजुलिया की ओर से आ रहे ट्रक ने युवक को ठोकर मार दी इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है. स्थानीय लोगांे के मुताबिक जख्मी का पैर को काटना पड़ा. इधर पुलिस ने बताया कि लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें