फोटो :::01परिचय : चीन में अवार्ड प्राप्त करते साहिल हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर ई.सतीश कुमार सिंहदरभंगा. हुंडई द्वारा वर्ष 2014-15 के लिए चीन के मकाउ में आयोजित नेशनल डीलर कांफ्रेंस दरभंगा के साहिल हुंडई को रीजनल बेस्ट सेलर अवार्ड दिया गया. हुंडई के तमाम शीर्ष अधिकारियों एवं संपूर्ण भारत के करीब 380 डीलर्स ने इसमें भाग लिया था. इस सम्मेलन में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल देशों के हुंडई डीलर्स ने भी भाग लिया. इस अवसर पर साहिल ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लि. (साहिल हुंडई) के मैनेजिंग डायरेक्टर ई. सतीश कुमार सिंह को टॉप ऑर्डर एंड रीटेल टार्गेट एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. मात्र दो साल की अवधि में यह पुरस्कार पाना मिथिलांचल एवं प्रतिष्ठान के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा साहिल हुंडई को बेस्ट कंसीस्टेंट परफॉरमर के पुरस्कार से भी नवाजा गया. यह अवार्ड हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मि. बीसीओ एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मि. जेहान एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने प्रदान किया. यह जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर ने दी.
साहिल हुंडई को मिला रीजनल बेस्ट सेलर अवार्ड
फोटो :::01परिचय : चीन में अवार्ड प्राप्त करते साहिल हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर ई.सतीश कुमार सिंहदरभंगा. हुंडई द्वारा वर्ष 2014-15 के लिए चीन के मकाउ में आयोजित नेशनल डीलर कांफ्रेंस दरभंगा के साहिल हुंडई को रीजनल बेस्ट सेलर अवार्ड दिया गया. हुंडई के तमाम शीर्ष अधिकारियों एवं संपूर्ण भारत के करीब 380 डीलर्स ने इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement