21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला राज्य को गठन क ो ले जनजागरण आयोजित

दरभंगा. मिथिला राज्य के पुनर्गठन को लेकर दरभंगा जिला के कोलहंटा पटोरी में अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला का सभी समस्याओं का एकमात्र निदान मिथिला राज्य है. श्री चौधरी यहां मिथिला राज्य के गठन क ो लेकर आयोजित जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित कर […]

दरभंगा. मिथिला राज्य के पुनर्गठन को लेकर दरभंगा जिला के कोलहंटा पटोरी में अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला का सभी समस्याओं का एकमात्र निदान मिथिला राज्य है. श्री चौधरी यहां मिथिला राज्य के गठन क ो लेकर आयोजित जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. रेखा मिश्रा, खुशबू, रमाशंकर चौधरी और पूर्व मुखिया रामसेवक चौधरी के अध्यक्षता में यह जनसभा का आयोजन किया गया. सभा मंे मैथिली मंच के प्रसिद्ध कलाकार रामसेवक ठाकुर के संचालन में कुंज बिहारी मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, कन्हैया सिंह, दुखी राम रसिया, खुशबू, रामबाबू व भगवान बाबू झा, इंद्रकांत झा आदि कलाकारों ने अपने गायन और वादन से माहौल को संगीत मय बना दिया. सभा के अंत में सभा अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोगों ने पृथक मिथिला राज्य का समर्थन और इसलिए सक्रिय सहभागिता को लेकर संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें