दरभंगा. आगामी 18 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति दरभंगा अंचल स्तरीय बैठक लक्ष्मीसागर में हुई. बिहार स्टेट इलेक्ट्रीसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के अंचल सचिव तौकीर इकबाल के निर्देशन में हुई बैठक में अंचल के सभी प्रमंडलों के संविदा कर्मी मौजूद थे. मौके पर संविदा कर्मी व मानव बल की समस्याओं के निराकरण के लिए 18 को सुबह 6 बजे से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आहवान किया गया. सभी ने इसके प्रति संकल्पित होने का आश्वासन दिया. अध्यक्षता आशुतोष कुमार सिंह ने की. मौके पर रोशन कुमार, कालीकांत मिश्र, अनिल कुमार, मो आबिद, गणेश शंकर, विनय कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर भारती, दिलीप कुमार आदि प्रमुख थे. कर्मियों की मांगों में कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी व पदाधिकारियों की सेवा वेतनमान पर नियमित करने, एजेंसी से हटाकर मानव बलों को सीधे कंपनी अनुबंध पर रखने, तत्काल एजेंसी द्वारा मानदेय में वृद्धि करने, साप्ताहिक व आकस्मिक अवकाश के साथ ही इपीएफ का लाभ देने समेत सात मांगे शामिल हैं.
संविदा पर बहाल विद्युतकर्मियों ने लिया हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय
दरभंगा. आगामी 18 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति दरभंगा अंचल स्तरीय बैठक लक्ष्मीसागर में हुई. बिहार स्टेट इलेक्ट्रीसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के अंचल सचिव तौकीर इकबाल के निर्देशन में हुई बैठक में अंचल के सभी प्रमंडलों के संविदा कर्मी मौजूद थे. मौके पर संविदा कर्मी व मानव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement