/रफोटो -: गिरफ्तार शातिर के साथ बिरौल प्रभारी थानाध्यक्षबिरौल . थाना क्षेत्र के पटनियां गांव में पांच दिन पहले सोना चांदी साफ सफाई के नाम पर पहुंचे शातिर गिरोह के तीन अपराधियों को बिरौल थाना ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें एक प्रा. वि. मिर्जापुर के शिक्षक की संलिप्ता उजागर हुई है. पुलिस सूत्रांे की माने तो इस क्षेत्र में एक बडा गिरोह फैला है जो इस तरह की घटना को अंजाम तक पहुंचा रहा है. मालूम हो कि पटनियां गांव में बीते शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार दो शातिर उमाशंकर कंुवर के घर पहुंचा और महिलाओं को पहले बर्तन साफ सफाई का झांसा देकर उसके बर्तन को साफ सफाई किया. इसके बाद सोना चांदी जैसे जेवरातांे की सफाई की बात कही. इसके झांसा में आकर महिलाओं ने घर में रखे आभूषण को भी सफाई करने के लिये दिया. इसी बीच सुनील साहू और बेगूसराय के संतोष साहू ने नशायुक्त केमिकल का प्रयोग कर महिलाओं को बेहोश कर दिया और दोनों शातिर जेवरात लेकर भाग निकले थे. चार दिन के बाद मोटर साइकिल के नंबर के शिनाख्त पर उसी रास्ते से गुजर रहे परिजन और ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार झा ने बताया कि इस क्षेत्र में सोना चांदी के ठग का गिरोह फैला हुआ है, इसको पुलिस गंभीरता से ले रही है. बहुत जल्द ही और ख़्ाुलासा होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
गिरफ्तार अपराधी भेजे गये जेल
/रफोटो -: गिरफ्तार शातिर के साथ बिरौल प्रभारी थानाध्यक्षबिरौल . थाना क्षेत्र के पटनियां गांव में पांच दिन पहले सोना चांदी साफ सफाई के नाम पर पहुंचे शातिर गिरोह के तीन अपराधियों को बिरौल थाना ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें एक प्रा. वि. मिर्जापुर के शिक्षक की संलिप्ता उजागर हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement