21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत, चालक फरार

ग्रामीणों ने जाम की सड़कबीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझा जाम हटवायाफोटो- 12 परिचय – घटनास्थल पर जुटी भीड़सदर. मब्बी-कमतौल सड़क पर शीशो निरंकारी मिशन भवन के निकट शनिवार को दिन के 1.00 बजे ट्रक से कुचल कर एक बच्ची की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बच्ची शीशो गांव निवासी रामजतन […]

ग्रामीणों ने जाम की सड़कबीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझा जाम हटवायाफोटो- 12 परिचय – घटनास्थल पर जुटी भीड़सदर. मब्बी-कमतौल सड़क पर शीशो निरंकारी मिशन भवन के निकट शनिवार को दिन के 1.00 बजे ट्रक से कुचल कर एक बच्ची की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बच्ची शीशो गांव निवासी रामजतन महतो की पांच वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी थी. पुष्पा खेत से साग तोड़कर अपने घर वापस जा रही थी. उसी बीच निरंकारी मिशन भवन के सामने दक्षिण की ओर से सड़क पार करने के क्रम में मखनाही की ओर से आ रहे ट्रक संख्या (सीजी 90 सी 0105) के चालक द्वारा तेज रफ्तार के कारण बच्ची को कुचलते हुए आगे निकल गया. हालांकि घटना से घबराये चालक व खलासी कुछ ही दूरी पर अपना वाहन छोड़ भाग खड़े हुए. परिजनों ने बच्ची की इलाज हेतु डीएमसीएच ले गये, लेकिन रास्ते में ही पुष्पा की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना मब्बी ओपी को दी गयी. थानाध्यक्ष व बीडीओ संतोष कुमार सुमन जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. साथ ही बीडीओ श्री कु मार पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये का चेक बच्ची के परिजनों को उपलब्ध कराया. करीब 3 घंटे बाद सड़क यातायात बहाल हो गया. इधर मब्बी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बच्ची का अंत्यपरीक्षण करा देर शाम परिजनों को सौंप दिया. बच्ची के चाचा ने बयान पर बेंता ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक, खलासी एवं मालिक के खोज में लग चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें