Advertisement
डिस्प्ले बोर्ड पर डमी चार्ट!
रेलवे : कोलकाता से नहीं मिल रहा सहयोग, यात्रियों को हो रही परेशानी दरभंगा : कोलकाता से नहीं मिल रहे अपेक्षित सहयोग के कारण रेल यात्री इलेक्ट्रॉनिक चार्ट बोर्ड की सुविधा से महरूम हैं. उन्हें आज भी हल्की छपाई वाले मैनुअल चार्ट में आंख गड़ाना पड़ रहा है. इससे दरभंगा सहित समस्तीपुर रेल मंडल के […]
रेलवे : कोलकाता से नहीं मिल रहा सहयोग, यात्रियों को हो रही परेशानी
दरभंगा : कोलकाता से नहीं मिल रहे अपेक्षित सहयोग के कारण रेल यात्री इलेक्ट्रॉनिक चार्ट बोर्ड की सुविधा से महरूम हैं. उन्हें आज भी हल्की छपाई वाले मैनुअल चार्ट में आंख गड़ाना पड़ रहा है. इससे दरभंगा सहित समस्तीपुर रेल मंडल के आधा दर्जनस्टेशनों पर यात्री परेशानी ङोल रहे हैं. इस समस्या का निदान कब तक हो सकेगा, यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है.
मंडल ने खुद किया विकसित
समस्तीपुर रेल मंडल के टेली कम्यूनिकेशन विभाग ने अपने स्तर से खास सिस्टम विकसित किया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक चार्टिग बोर्ड व ट्रेन आवागमन की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए डिस्प्ले बोर्ड तैयार किया. यह तकनीक इतना बेहतर है कि अब इसे सीखने के लिए दूसरे क्षेत्र से अभियंताओं की टीम यहां आ रही है. इसके लिए संबंधित कर्मी को बोर्ड ने पुरस्कृत भी किया है.
चार्टिग के लिए लगा बोर्ड
ट्रेनों के आरक्षण चार्ट को प्रदर्शित करने के लिए मंडल प्रशासन की पहल पर दरभंगा जंकशन पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है. आरक्षण कार्यालय भवन की दीवार पर दो प्लाजमा टीवी लगाया गया है. इस के माध्यम से यात्रा ियों को संबंधित ट्रेन के आरक्षण चार्ट का निरंतर प्रदर्शन होता है. इसमें पहले कंफर्म व इसके बाद वेटिंग टिकटों के बाबत जानकारी दी जाती है. सहज रूप में यात्रा ी अपने टिकट की अंतिम स्थिति जानकारी ले पाते हैं.
इन स्टेशनों पर बहाल होनी है सुविधा
यह सुविधा मंडल के आधा दर्जन स्टेशनों पर बहाल होनी है. इसमें दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, जयनगर, सहरसा, सीतामढ़ी व रक्सौल स्टेशनों पर इसे बहाल किया जाना है. सहरसा, रक्सौल व सीतामढ़ी को छोड़ बांकी सभी स्टेशनों पर बोर्ड लगा भी दिया गया है, लेकिन काम कहीं नहीं कर रहा है.
एक माह पूर्व लगा उपकरण
पिछले जनवरी माह में दरभंगा में 11 तारीख को प्लाजमा टीवी लगा दिया गया. रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन पर इसे चालू दिखा दिया गया. तत्काल डमी चार्ट का प्रदर्शन कर मंत्री के समक्ष इस नयी उपलब्धि को रखा गया.
डमी चार्ट का हो रहा प्रदर्शन
आज भी इस बोर्ड पर 11 जनवरी के 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का चार्ट ही प्रदर्शित हो रहा है. यात्रा ी जिज्ञासावश आते हैं और पुराना चार्ट देख निराश लौट जाते हैं. इसकी वजह कोलाकाता से इटीसी पोर्ट नहीं दिया जाना बताया जाता है. सूत्रों का कहना है कि मंडल के बाद जोन ने भी अपने स्तर से कार्यवाही पूरी कर कोलकाता के पास प्रस्ताव भेज दिया, किंतु अभी तक वहां से प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. लिहाजा सुविधा का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है. बताया जाता है कि इटीसी पोर्ट टर्मिनल से जुड़ा होता है. इसके माध्यम से ही चार्ट बन जाने के बाद इसे बोर्ड पर दिखाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement