दरभ्ंगा. विभिन्न वेतनमान में प्रोन्नति को लेकर मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को डीइओ श्रीकृष्ण सिंह से मिला. संघ के सचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने विभिन्न वेतनमान में टालमटोल नीति को लेकर डीइओ से शिकायत की.
प्रतिनिधिमंडल में नागेंद्र प्रसाद राय, अमरनाथ झा, जितेंद्र यादव, अमरनाथ गोधर आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर कल्याण संघ ने वर्षों से लंबित प्रवरण, वरीय एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति 10 फरवरी तक नहीं होने पर 11 फरवरी को धरना देने का लिखित सूचना डीइओ को दिया. डीइओ को दिया आवेदन दरभंगा. कुशेश्वरस्थान के मध्य विद्यालय खेतांस कलना के शिक्षक नवीन कुमार ने विद्यालय प्रभार दिलाने के लिए डीइओ को आवेदन दिया है.
श्री कुमार का कहना है कि विद्यालय का वरीय शिक्षक होने के बावजूद उन्हें प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है. विभाग के कई नियमों का हवाला देते हुए शिक्षक ने ज्ञापन में लिखा है कि इस संबंध में स्थापना डीपीओ एवं बीइओ से पत्राचार कर चुके हैं. इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. उनसे कनीय शिक्षक विद्यालय के प्रभार में हैं.