दरभंगा. माध्यमिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. आगामी सात फरवरी को यह परीक्षा होगी. इसके लिए पूर्वांचल हाई स्कूल में केंद्र बनाया गया है.
एक पाली में ही परीक्षा ली जायेगी. इसमें 254 शिक्षकों को शामिल होना है. यह सूचना देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रवेश पत्र 5 फरवरी को डीइओ कार्यालय से निर्गत किया जयेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.