21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविज सर्जन ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण

बहेड़ी. सिविल सर्जन डॉयूके चौधरी ने बुधवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. परिसर में गंगदी देखते ही डॉ चौधरी भड़क गये. उन्हांेने इसको लेकर प्रभारी डॉ जीएन सिंह एवं प्रबंधक रेवती रमण को जम कर क्लास लगाया. प्रसूति कक्ष एवं शल्य कक्ष की व्यवस्था को देख कर सीएस फिर गर्म हो गये. उन्होंने चेतावनी […]

बहेड़ी. सिविल सर्जन डॉयूके चौधरी ने बुधवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. परिसर में गंगदी देखते ही डॉ चौधरी भड़क गये. उन्हांेने इसको लेकर प्रभारी डॉ जीएन सिंह एवं प्रबंधक रेवती रमण को जम कर क्लास लगाया. प्रसूति कक्ष एवं शल्य कक्ष की व्यवस्था को देख कर सीएस फिर गर्म हो गये. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आइंदा सफाई पर ध्यान नहीं देने पर निलंबन की भी कार्रवाई की जा सकती है. सीएस डॉ चौधरी ने कहा कि इसको लेकर प्रभारी एवं प्रबंधक से जबाव तलब किया जायेगा. कार्यालय में दाखिल होते ही उन्होंने जेबीएसवाई के तहत लाभुकों को इसका समय पर लाभ नहीं देने को लेकर फटकार लगायी. प्रभारी ने उन्हें बताया कि 2008 से 2011 तक इस योजना के 3214 लाभुकों के बीच 45 लाख रुपये का चेक वितरण के लिए बन कर तैयार है. जिसे शिविर लगा कर शीघ्र ही वितरण करने की कार्रवाई की जा रही है. सीएस ने सरकार के निर्देश के आलोक में रोगी कल्याण समिति का गठन शीध्र करने का निर्देश देते हुए पीएचसी के पुराने भवन का रंग रोगन तुरंत कराने को कहा. बाद में उन्हांेने सवा दो करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का भी निरीक्षण किया. जिसमें पायी गयी कई खामियों को दूर कर शीध्र ही इसे पीएचसी के हवाले करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें