मनीगाछी . दहौड़ा निवासी रीता कुमारी ने एटीएम से धोखाधड़ी कर रुपया निकाल लेने का आवेदन थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में उन्हांेने कहा है कि मनीगाछी स्थित एसबीआइ में उनका खाता संख्या 32695740843 है. जिस पर अड़तालीस हजार सात सौ अड़सठ रुपया जमा था.
इस खाता से चार जनवरी को अड़तालीस हजार छ सौ चौहतर रुपये की निकासी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर ली गयी. मोबाइल अलर्ट के लिए विगत 17 अक्तूबर 14 को ही बैंक शाखा में आवेदन दिया था, लेकिन मोबाइल अलर्ट अभी तक नहीं किया गया. पासबुक प्रिंट करने पर पता चला कि सारा रुपया निकल चुका है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक से पूछताछ करने पर वे किसी प्रकार का सहयोग करने से इंकार कर दिया है.
एक फोन जिसका न 9934651712 है. इस नंबर से बार बार फोन कर अपने को एसबीआइ का अधिकारी बताकर एटीएम से लेन देन बंद चालू एवं अन्य तरह की जानकारी मांगी जाती है. वही इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक गोविन्द मोहन राय चौधरी ने बताया कि 2 फरवरी के शाम में एक आवेदन मिला है. जिसकी अपने स्तर से आवश्यक जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि रुपया कैसे निकला. वहीं थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि कांड संख्या 43/15 दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है.