बिरौल. प्रखंड के बीआरसी मुख्यालय स्थित शिक्षा सभागार भवन में बीइओ शालिक राम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए बीइओ श्री शर्मा ने कहा कि वर्ग 6 के गणित अभ्यास पुस्तिका म.वि. शेखपुरा उर्दू म. बि. बलिया, म. वि. सोनपुर, महमुदा,पटनिया, पड़्ड़ी, अम्बा बिजूलिया, जगन्नाथ पुर, मजरगाही, कहुआ, को उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये सभी विद्यालय के छात्रों और शिक्षक को वर्ग तालिका हर हालत में 72 घंटे के भीतर प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया. बीईओ ने कहा कि 15 फरवरी तक अधूरा निर्मित विद्यालय भवन का निर्माण नहीं पूरा करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कारवायी की जायेगी. वहीं मेनू के अनुसार मिड डे मील योजना को संचालन करवाने का कड़ा निर्देश जारी किया गया है. शौचालय ,वर्ग कक्ष ,में साफ सफाई की व्यवस्था नियमित करने को कहा गया है. वर्ग 3से 5 के शिक्षकों को उद्भव प्रशिक्षण प्राप्त नही करने वाले शिक्षकों की सूची 24 घंटे के अंदर सीआरसी के पास जमा करवाने को कहा गया. इधर प्राथमिक विद्यालयों से तीन दिन के अंदर बेंच डेस्क की सूची बीआरसी में जमा करने को कहा है. इस बैठक में बीआरपी संजय कुमार,सूर्य ना. सिंह, अमरनाथ कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार,योगी मोची सहित मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीइओ ने की समीक्षा, एचएम को दिये निर्देश
बिरौल. प्रखंड के बीआरसी मुख्यालय स्थित शिक्षा सभागार भवन में बीइओ शालिक राम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए बीइओ श्री शर्मा ने कहा कि वर्ग 6 के गणित अभ्यास पुस्तिका म.वि. शेखपुरा उर्दू म. बि. बलिया, म. वि. सोनपुर, महमुदा,पटनिया, पड़्ड़ी, अम्बा बिजूलिया, जगन्नाथ पुर, मजरगाही, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement