15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

तारडीह. प्रखंड के भोलेश्वर स्थान स्थित ट्रायसेम भवन के पास क्षेत्रीय विधायक सह राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को किसानों के हित को देखते हुए धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने इस केंद्र के उपयोगिता पर चर्चा करते किसानों तथा पैक्स अध्यक्षों को इससे लाभ उठाने की अपील की. […]

तारडीह. प्रखंड के भोलेश्वर स्थान स्थित ट्रायसेम भवन के पास क्षेत्रीय विधायक सह राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को किसानों के हित को देखते हुए धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने इस केंद्र के उपयोगिता पर चर्चा करते किसानों तथा पैक्स अध्यक्षों को इससे लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के विकास में जमकर कार्य करने की मंशा प्रकट करते हुए अपने द्वारा शुरू किये गये सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने की जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पशुपति झा, प्रमुख बलराम सिंह, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ देवराज कार्तिक, देवेंद्र कुमार लाल दास आदि ने स्वागत किया. सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे. भाजपा की बैठक में कई निर्णय तारडीह. कैथवार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष पवन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सदस्यता अभियान को लेकर हुई. बैठक में 4,5 व 6 फरवरी को विशेष सदस्यता अभियान पर चर्चा के साथ 13 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय पर जनता की समस्याओं को लेकर धरना देने पर बात हुई. ज्यादा सदस्य बनाने, बीएलओ बनाने एवं सदस्यता अभियान के प्रगति पर चर्चा के साथ हुई इस बैठक में कामेश्वर झा, जिला से आये उनके साथ ही कन्हैया चौधरी, मोहन चौधरी, अविनाश पासवान, लालू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें