29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीरों से वापस लिया जायेगा राशन कार्ड

सिंहवाड़ा. ऐसे लोग जो नियम के अपात्र हैं व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन उठा रहे है उनसे कार्ड वापस लिया जायेगा. गुरुवार को बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने जविप्र विक्रेताओं के साथ प्रखंड मुख्यालय मे बैठक की व निर्देश दिया कि अपात्र लोगों की सूची अविलंब जमा करें. इन्हंे नोटिस भेजी जायेगी. अमीर लोगों […]

सिंहवाड़ा. ऐसे लोग जो नियम के अपात्र हैं व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन उठा रहे है उनसे कार्ड वापस लिया जायेगा. गुरुवार को बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने जविप्र विक्रेताओं के साथ प्रखंड मुख्यालय मे बैठक की व निर्देश दिया कि अपात्र लोगों की सूची अविलंब जमा करें. इन्हंे नोटिस भेजी जायेगी. अमीर लोगों से कार्ड वापस लिया जायेगा. बीडीओ ने उन लोगांे की भी सूची मांगी है जिन्हे कार्ड नही मिल सका है. इन्हें कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया क ी जायेगी. जा रहा ठंड तो बंटने लगा कंबल सिंहवाड़ा. ठंड कमने के बाद गरीब किसी तरह कराके की ठंड को झेल लिये तब कंबल बंटना शुरू हुआ है. इसे यह साफ नजर आता है कि सरकार की योजना सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रहती है. अभी मिलने वाला कंबल गरीबों के लिए कितना उपयोगी होगा यह सभी समझ रहे हैं . गुरुवार को बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने 15 लोगो को कंबल दिया. प्रखंड क्षेत्र की 25 पंचायतों में मात्र 47 कंबल वितरण के लिये भेजा गया है. जो ऊंट के मुंह मे जीरा का फोरन वाली कहावत लग रही है. 165 लोगांे पर हुआ 107सिंहवाड़ा. शांतिपूर्ण महौल मे सरस्वती पूजा मनाने को ले प्रशासन कमर कसे हुए है. सिमरी थाना क्षेत्र मे 165 लोगांे पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिये सदर एसडीओ को प्रतिवेदन भेजा गया है. इधर पूजा के लिये निर्गत लाइसेंसधारियों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच पूजा मनाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें