25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दखल दहानी ऑपरेशन शुरु

पहले दिन दो पर्चाधिकारियों को दिलाया गया कब्जासदर. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकांंे में दखल दहानी ऑपरेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को पहले दिन दो पर्चाधारियों को भू-हदबंदी का जमीन दखल कब्जा कराया गया. मंगलवार को सीओ शैलेंद्र कुमार झा ने अपने दलबल के साथ मझियामा गांव पहुंचकर स्थानीय निवासी स्व. […]

पहले दिन दो पर्चाधिकारियों को दिलाया गया कब्जासदर. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकांंे में दखल दहानी ऑपरेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को पहले दिन दो पर्चाधारियों को भू-हदबंदी का जमीन दखल कब्जा कराया गया. मंगलवार को सीओ शैलेंद्र कुमार झा ने अपने दलबल के साथ मझियामा गांव पहुंचकर स्थानीय निवासी स्व. शिवजी पासवान के पुत्र सुरेश पासवान को 45 डिसमिल जमीन दखल कब्जा करायें. वहीं उसी गांव के योगी पासवान का पुत्र पर्चाधारी कपलेश्वर पासवान को 25 डिसमिल बासगीत भूमि उपलब्ध कर कब्जा कराया. यह जमीन मौजा मझियामा थाना नंबर 634, खाता संख्या 177 एवं खेसरा 647 से कुल 70 डिसमिल जमीन दोनों पदाधिकारियों को उपलब्ध कराये गये, उनके साथ सीआइ विद्यानंद राय, राजस्व कर्मचारी मो. साकिर, अंचल अमीन सुनील कुमार सिंह एवं थाना एसआइ उमेश शर्मा सहित सभी अंचल गार्ड मौजूद थे. सीओ शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि स्थानीय चार गवाहांे के समक्ष पर्चाधारियों जमीन उपलब्ध करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें