23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरजा में मिला लावारिस नवजात

बहेड़ी . जोरजा पंचायत के झझरी चौक से पूरब मोबाइल टावर के पास बसबिट्टी में 16 जनवरी को लावारिस हालत में एक नवजात शिशु को बरामद किया गया है. उसे इस कनकनी में किसी मां ने जन्म देकर देर रात शायद मरने के लिए वहां छोड़ दिया था, लेकिन उपर वाले की कृपा से वह […]

बहेड़ी . जोरजा पंचायत के झझरी चौक से पूरब मोबाइल टावर के पास बसबिट्टी में 16 जनवरी को लावारिस हालत में एक नवजात शिशु को बरामद किया गया है. उसे इस कनकनी में किसी मां ने जन्म देकर देर रात शायद मरने के लिए वहां छोड़ दिया था, लेकिन उपर वाले की कृपा से वह बच गया. उसके रोने की आवाज सुनकर बसबिट्टी दौड़े लोगों ने उस शिशु को गर्म कपड़े से लपेट कर बाहर निकाला. देखने वालों की लगी भीड़ में से अरुण महतो की पत्नी अनिता देवी ने उस लड़के को अपनी गोद में ले लिया. चाइल्ड लाइन के स्थानीय टीम लीडर प्रमोद कुमार ने सूचना मिलने पर पुलिस के साथ जाकर उस नवजात शिशु एवं उसका लालन पालन कर रही अनिता से जानकारी प्राप्त की. लगे हाथ श्री कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उस नवजात को चाइल्ड लाइन के हवाले कराने का आवेदन दिया, ताकि उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी दरभंगा के समक्ष प्रस्तुत किया जाये. पर पुलिस ने अभी तक उस नवजात शिशु को बरामद कर 48 घंटे के बाद भी चाइल्ड लाइन के हवाले नहीं किया है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि इसको लेेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें