18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पीढ़ी से पूछा, तिल खेत बहबù

परंपरा के माध्यम से नयी पीढ़ी को कराया दायित्व बोध, बड़ों ने छोटों से लिया सेवा का वचन दरभंगा : मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को परंपरानुरुप हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया. श्रद्धालुओं ने जहां पुण्य काल में पवित्र जल में डुबकी लगायी, वहीं गरीबों के बीच दान भी किया. इस अवसर पर बड़े-बुजुर्गो […]

परंपरा के माध्यम से नयी पीढ़ी को कराया दायित्व बोध, बड़ों ने छोटों से लिया सेवा का वचन
दरभंगा : मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को परंपरानुरुप हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया. श्रद्धालुओं ने जहां पुण्य काल में पवित्र जल में डुबकी लगायी, वहीं गरीबों के बीच दान भी किया.
इस अवसर पर बड़े-बुजुर्गो ने अपने से छोटों को तिल-चावल का प्रसाद देकर उनसे आवश्यकता पड़ने पर सेवा का वचन लिया. दूसरी ओर लोगों ने खूब पतंगबाजी की.
दिन में चूरा-दही व रात में खिचड़ी भोजन किया. बच्चों ने जमकर लाइ-तिलवा व तिलकुट का मजा लिया. इसके साथ ही खर मास समाप्त हो गया. पुण्यकाल की शुरुआत हो गयी.
बच्चों में दिखा उत्साह
मकर संक्रांति पर गुरुवार को अहले सुबह श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया. बच्चों में भी इसको लेकर विशेष उत्साह दिखा. ठंड के कारण दोपहर में भी स्नान के नाम सुनते ही बहाना ढूंढने वाले भी सूर्योदय होते-होते नहा लिया.
कारण इस त्योहार पर स्नान के बाद ही उन्हें लाइ-तिलवा खाने के लिए मिलनेवाला था. ग्रामीण इलाके में इसके लिए बुधवार को ही बच्चों ने तैयारी कर ली थी. सूखे लकड़ियां व पत्ते चुनकर जमा कर लिया था. पर्व के दिन नहा-धोकर बच्चों की टोली घूर (अलाव) पास इकट्ठा हो गये और अपने-अपने घर से लाये लाइ आदि का आनंद लेने में जुट गये.
दिन में चूड़ा-दही, रात में खिचड़ी
इस पर्व पर लोगों ने दिन में चूरा-दही भोजन में ग्रहण किया. दिन भर लाइ-तिलवा का दौर चलता रहा. इसके बाद रात में खिचड़ी पकायी गयी.
ज्ञातव्य हो कि इस मौके पर विशेष तरीके से खिचड़ी बनायी जाती है. आलू-गोभी, मटर, टमाटर आदि मिश्रित खिचड़ी लोगों ने रात के भोजन में ग्रहण की.
युवाओं ने की पतंगबाजी
मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का चलन समय के साथ जोर पकड़ता जा रहा है. यहां भी युवा जमकर इस मौके पर पतंग उड़ाते हैं.
अपने घर की छत पर युवाओं के साथ बच्चों की टोली पतंग की डोर थामे दूसरे की पतंग कटने पर खुशी मानाते रहे. वहीं राज मैदान में भी युवा दिन भर पतंग उड़ाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें