दरभंगाः श्रवण में कांवरियों की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम वीरेंद्र मोहन नेदरभंगाजानकारी के अनुसार, श्री मोहन ने प्लेटफॉर्म एक, दो तथा तीन पर यात्री सुविधा का मुआयना किया. पूछताछ कार्यालय के साथ यूटीएस काउंटर को देखा.
उन्होंने भीड़ के समय अधिक टिकट काउंटर चलाने को कहा. जंकशन पर स्थित फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों की भीड़ न रुके इसे हरहाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए हमेशा सजग रहने को कहा. डीसीएम ने पूछताछ कार्यालय से स्पेशल ट्रेन के बाबत निरंतर उद्घोषणा करने को कहा.
नये रिफंड रूल की जानकारी भी यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से देने का निर्देश दिया. खासकर उद्घोषणा के बाद ट्रेनों का प्लेटफॉर्म नहीं बदलने की हिदायत दी. श्री मोहन 12555 बिहार संपर्क क्रांति से यहां पहुंचे और 11066 पवन एक्सप्रेस से वापस लौट गये. इस दौरान डीसीआइ राजेश कुमार, मो. तनवीर आदि मौजूद थे.