परिजनों का उसके वापिस आने का खत्म हुआ इन्तजार,मौत की गुत्थी सुलझना अभी बांकी कमतौल/ सिंहवाड़ा . 14 दिसंबर को छतीसगढ़ के धौंसी थाना क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी सुलझती जा रही है़ आखिरकार सिंहवाड़ा पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को पिपरा गांव जाकर छतीसगढ़ के धौंसी थाना से आई पुलिस ने गुत्थी सुलझाने के मामले में एक कदम आगे बढ़ाया है. तसवीर के माध्यम से मृतक के पिता नरेन्द्र सिंह और परिजनों ने पहचान की है़ बताया जाता है की उक्त तसवीर मृतक मनीष सिंह की ही है़ हालांकि उसकी मौत को लेकर कई रहस्य अभी राज ही है़ मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को अनुसंधान की जरूरत है़ कई ऐसे सवाल है जो अभी भी मृतक के परिजनों सहित आमलोगों के जेहन में दफन है़ जानकारों की मानें तो मृतक मनीष सिंह का शव छतीसगढ़ में मिला. जबकि वह महाराष्ट्र के पुणे में किसी निजी कंपनी में काम करता था़. छुट्टी बिताकर छठ पर्व के बाद वह वापस पुणे गया था. जहां से उसके अचानक गायब हो जाने का समाचार मिला था़ जिससे परिजन भी सकते में आ गये थे़ शुक्रवार को तसवीर के माध्यम से उसकी पहचान होने के बाद अब माता-पिता सहित परिजनों को भरोसा हो गया है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहा़
BREAKING NEWS
छतीसगढ़ की पुलिस पहुंची पिपरा गांव, तस्वीर से हुई मृतक की पहचान
परिजनों का उसके वापिस आने का खत्म हुआ इन्तजार,मौत की गुत्थी सुलझना अभी बांकी कमतौल/ सिंहवाड़ा . 14 दिसंबर को छतीसगढ़ के धौंसी थाना क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी सुलझती जा रही है़ आखिरकार सिंहवाड़ा पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को पिपरा गांव जाकर छतीसगढ़ के धौंसी थाना से आई पुलिस ने गुत्थी सुलझाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement