21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस मांगे तो तुरंत दें सूचना

विवि ने जारी किये मोबाइल नंबर विवि मुख्यालय में पांच जगह लगा बोर्ड फोटो – फारबर्ड कर दी गयी हैफोटो परिचय- विवि मुख्यालय स्थित कुलसचिव कार्यालय की दीवार पर लगा बोर्ड .दरभ्ंागा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित कार्यालयों में घूस लेने व देने वाले सावधान हो जायें. ऐसे तत्वों पर अब विवि प्रशासन ने […]

विवि ने जारी किये मोबाइल नंबर विवि मुख्यालय में पांच जगह लगा बोर्ड फोटो – फारबर्ड कर दी गयी हैफोटो परिचय- विवि मुख्यालय स्थित कुलसचिव कार्यालय की दीवार पर लगा बोर्ड .दरभ्ंागा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित कार्यालयों में घूस लेने व देने वाले सावधान हो जायें. ऐसे तत्वों पर अब विवि प्रशासन ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. विवि प्रशासन की ओर से मुख्यालय परिसर में बकायदा सूचना पट्ट लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है. बुधवार को मुख्यालय स्थित कुलसचिव कार्यालय की दीवार, वहां से ऊपरी तल पर जाने वाली सीढ़ी की दीवार एवं परीक्षा विभाग के प्रवेश द्वार पर यह बोर्ड लगाया गया है. बोर्ड लगवा रहे कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा ने बताया कि कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के आदेश पर ये बोर्ड लगाये जा रहे हैं. मुख्यालय के साथ ही नरगौना परिसर में भी दो बोर्ड लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुलपति की मंशा विवि को भ्रष्टाचार मुक्त करना है. इस कड़ी में इन बोर्डों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. घूस लेने वाले से कम दोषी घूस देने वाला भी नहीं होता है. यह अपराध मानवीय प्रवृत्ति के प्रतिकूल है. बोर्ड पर विवि के प्रतिकुलपति, छात्र कल्याण अध्यक्ष, कुलानुशासक, कुलसचिव सहित जिला के एसएसपी व निगरानी विभाग पटना का फोन नंबर प्रकाशित किया गया है. जिस पर कोई भी ऐसी अवांछित घटनाओं की सूचना दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देश पर जल्द ही स्वच्छता अभियान, धुम्रपान एवं एंटी रैगिंग बोर्ड भी विवि परिसर में लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें