21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों बाद भी आभूषण चोरी मामले में सफलता नहीं

क्षेत्रवासियों में गहराता जा रहा आक्रोशज्वेलरी दुकान में हुई थी ढ़ाई लाख के आभूषण की चोरी केवटी. थाना क्षेत्र के खिरमा पथरा बाजार के केशव ज्वेलर्स आभूषण दुकान में करीब 2.50 लाख रुपये के जेवर लूट कांड के चार दिनों के बाद भी स्थानीय पुलिस को उद्भेदन की दिशा में उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल सकी […]

क्षेत्रवासियों में गहराता जा रहा आक्रोशज्वेलरी दुकान में हुई थी ढ़ाई लाख के आभूषण की चोरी केवटी. थाना क्षेत्र के खिरमा पथरा बाजार के केशव ज्वेलर्स आभूषण दुकान में करीब 2.50 लाख रुपये के जेवर लूट कांड के चार दिनों के बाद भी स्थानीय पुलिस को उद्भेदन की दिशा में उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल सकी है. विदित हो कि 31 दिसंबर की देर रात करीब दर्जन भर अपराधियों ने आभूषण दुकान का ग्रिल व शटर तोड़कर तिजोरी व आलमीरा में रखे आभूषण लूट लिये थे. निजी चौकीदार दिनेश थापा के विरोध करने पर उसे मारा-पीटा फिर हाथ-पांव बांधकर सड़क किनारे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये सड़क जाम को शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार कर लिये जाने के आश्वासन पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने खाली करवाया था. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने पूर्व से प्रखंड का व्यवसाय का हृदयस्थल खिरमा पथरा बाजार में पुलिस पिकेट बना रखा था. अपराधी पुलिस जवानों को अंगूठा दिखाते हुए घटना को अंजाम देकर चलते बने, जबकि घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर राप्रावि पथरा में सुरक्षा जवान तैनात रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस कांड के बाद प्राथमिकी दर्ज कर सुस्त पड़ जाती है. इसके कई उदाहरण हैं. थाना क्षेत्र में हुए किशुन गोली हत्याकांड, नियाज अहमद हत्याकांड, दिवाकर झा हत्याकांड, रंजीत भगत (पुत्र हत्याकांड) सहित आधा दर्जन संगीन कांडों का उद्भेदन स्थानीय पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनाकर रह गया है. केशव ज्वेलर्स दुकान लूट कांड की प्राथमिकी पथरा गांव निवासी विष्णुदेव ठाकुर ने केवटी थाना में कांड संख्या 1/2015 दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें