11 जनवरी तक चलेगा यज्ञ फोटो संख्या- 22 व 23परिचय- शनिदेव की भव्य प्रतिमा के समक्ष नामधुन जाप करते मंडली व सजाया गया पंडालदरभ्ंागा. ‘जय शनिदेव नामधुन नवाह यज्ञ’ का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय मुसा साह स्कूल प्रांगण में हुआ. नौ दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. नवाह यज्ञ में रथ पर सवार भगवान शनिदेव की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भगवान गणेश व शिरडी वाले साईंबाबा की प्रतिमा पंडाल का आकर्षण है. आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के मुताबिक यह नवाह यज्ञ का 10वां वर्ष है. 2004 में इस यज्ञ का संकल्प लिया गया था. धीरे-धीरे यह 10वें वर्ष में पहुंच गया है. इधर आयोजक मंडल सदस्य अजय मोहन प्रसाद ने कहा कि पूजा पंडित हरिहरनाथ एवं धीरेंद्र झा की देखरेख में चल रही थी. पूजा की शुरुआत संकल्प कर्ता मनोहर महतो, सोनू कुमार के संकल्प से हुई. इस यज्ञ में कीर्तन मंडली के सदस्य शनिदेव नामधुन की जाप कर रहे हैं. इसकी गूंज से समूचा इलाका गूंजायमान है. कीर्तन मंडली में कुंजलता संकीर्तन मंडली के अलावा अन्य मंडली के सदस्य शामिल हैं. इस अवसर पर आयोजन कमेटी ने भंडारे की भी व्यवस्था की है जिसमें लोग शामिल होकर अपने को धन्य मान रहे हैं.
BREAKING NEWS
जय शनिदेव नामधुन नवाह यज्ञ शुरू
11 जनवरी तक चलेगा यज्ञ फोटो संख्या- 22 व 23परिचय- शनिदेव की भव्य प्रतिमा के समक्ष नामधुन जाप करते मंडली व सजाया गया पंडालदरभ्ंागा. ‘जय शनिदेव नामधुन नवाह यज्ञ’ का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय मुसा साह स्कूल प्रांगण में हुआ. नौ दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement