अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के धमसाइन गांव निवासी युवा नेता सैफउददीन अहमद टीपू को प्रदेश लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्यक्ष डॉ शहनवाज अहमद कैफी ने प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की मौजूदगी मे पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का प्रांतीय महासचिव मनोनीत किया है. इस खबर से क्षेत्र के पार्टी समर्थकों मे प्रसन्नता की लहर है.
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के दरभंगा नगर अध्यक्ष नसरूलहक के अलावा डॉ जाहिदुल इसलाम, तारिक आजम टोनी, चमन सुलतान और आफताब आलम ने नेता द्वेय को साधुवाद देते हुए श्री टीपू को भी बधाई दी है और कहा है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.