25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपुर में ठंड से बाप-बेटी की मौत

बेनीपुर (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के शिवराम पंचायत के उफरदाहा गांव में ठंड से रविवार की रात पिता व पुत्री की मौत हो गयी. चंद घंटे में हुई दो मौत से पूरा गांव सदमे में है. मृतक की पत्नी ने ग्रामीणों के साथ ठंड से हुई दोनों मौत की सूचना सीओ व स्थानीय थाना को […]

बेनीपुर (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के शिवराम पंचायत के उफरदाहा गांव में ठंड से रविवार की रात पिता व पुत्री की मौत हो गयी. चंद घंटे में हुई दो मौत से पूरा गांव सदमे में है. मृतक की पत्नी ने ग्रामीणों के साथ ठंड से हुई दोनों मौत की सूचना सीओ व स्थानीय थाना को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुधि लेने गांव नहीं आया.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब सात बजे अचानक गांव के कुंवर लाल देव (30) की तबीयत खराब हो गयी. जबतक कोई कुछ कर पता चलता, तब तक उसने दम तोड़ दिया. फूस के घर में किसी तरह जीवन-यापन कर रही कुंवर की पत्नी चुनचुन देवी पूरी रात अचानक सिर पर टूटे दु:ख के पहाड़ को लेकर विलाप करती रही. इसी बीच सुबह पांच बजे उसकी चार वर्षीय पुत्री पिंकी की भी मौत हो गयी. एक साथ पति व पुत्री की मौत चुनचुन पर वज्र की तरह गिरी. दोनों की मौत से पूरा इलाका सदमे में डूब गया है.
घटना की सूचना मिली है. हलका कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
अल्पना कुमारी, सीओ
सूचना के बाद भी नहीं आया कोई अधिकारी
ठंड से हुई मौत को लेकर मृतक की पत्नी ने लिखित आवेदन सीओ व थानाध्यक्ष को दी. आवेदन में ठंड से मौत होने की बात कही गयी है. आवेदन पर पंचायत समिति सदस्य हरि लाल यादव व ग्रामीण कारी लाल देव आदि का भी हस्ताक्षर है. मुखिया इसरत परवीन ने ठंड से मौत की पुष्टि की है. इधर, घंटों बाद जब कोई नहीं आया, तो ग्रामीणों ने एक ही चिता पर बाप-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें