फोटो फारवार्डेड ::::::::::सांसद ने किया नौ योजनाओं का शिलान्यास कमतौल . मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत 1155 लाख की लागत से बनने वाली नौ सड़कों का शिलान्यास किया़ जिनमें दो केवटी विस तथा सात जाले विस क्षेत्र में है. केवटी विस क्षेत्र में विधायक ड़ा. अशोक कुमार यादव,महामंत्री दिलीप भारती,पवन लाल कर्ण,राज नारायण मंडल,राज कुमार गुप्ता,वशिष्ठ नारायण ठाकुर उपस्थित रहे. वही जाले विस क्षेत्र में विधायक ऋषि मिश्रा भी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे़ उनके साथ राजद के उपेन्द्र राय,जदयू के अरुण कुमार झा, कांग्रेस के संजय कुमार,मो.तुफैल आदि लोग शामिल थे.़ वही सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह,जाले मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद,सिंहवाड़ा के विजय कुमार चौधरी सभी योजना स्थल पर देखे गये़ सांसद ने सभी शिलापट्ट के समीप पूजा-अर्चना करते हुए नारियल फोड़ा. इसके बाद संवेदक व विभागीय अभियंता को हिदायत देते हुए कहा कि समय में सड़क बने और सड़कों की गुणवत्ता का हरसंभव खयाल रखा जाय़ उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर विभागीय पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सड़क निर्माण कराये. उन्होंने सड़कों की साफ-सफाई रखने को लेकर भी ग्रामीणों को कहा़ ग्रामीणों द्वारा अन्य सड़कों के निर्माण कराये जाने को लेेकर उठाये गए सवाल पर सांसद ने कहा कि सभी योजनाओं का डीपीआर तैयार हो रहा है़ बार-बारी से सभी योजनायें पूरी होगी. इसमें केवटी एवं जाले की कई प्रमुख सड़कें हैं.
BREAKING NEWS
1155 लाख से केवटी जाले में बनेगी सड़क : सांसद
फोटो फारवार्डेड ::::::::::सांसद ने किया नौ योजनाओं का शिलान्यास कमतौल . मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत 1155 लाख की लागत से बनने वाली नौ सड़कों का शिलान्यास किया़ जिनमें दो केवटी विस तथा सात जाले विस क्षेत्र में है. केवटी विस क्षेत्र में विधायक ड़ा. अशोक कुमार यादव,महामंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement