दरभंगा. बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के जिला कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को बैठक का आयोजन कर मो मुस्तफा के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया गया. जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर चलाये गये इस अभियान में पालीराम चौक व चट्टी चौक पर मौजूद मजदूरों के साथ बात कर उनको सुरक्षा मुहैया कराने पर बल दिया गया. संपर्क अभियान का नेतृत्व मो इम्तेयाज, मो अली अख्तर, दिनेश राम, भरत दास, धनराज साह सहित जिला सचिव राजा पासवान ने किया. बैठक में सदस्यों ने काम करने वाले मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने और हादसे के शिकार बने मजदूरों को उचित मुआवजा देने की मांग रखी. दरभंगा रॉयल्स पहुंची फाइनल में दरभंगा . मिर्जापुर स्थित गौशाला परिसर में आयोजित यूनिक क्लब ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनल मेंे दरभंगा रॉयल्स टीम ने लालबाग की टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गयी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लालबाग की टीम ने 15.2 ओवर में 63 रन बनाये. जबाब में खेलने उतरी दरभंगा रॉयल्स की टीम ने 10 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाये 64 रन बनाकर मैच जीत लिया. राहुल की बल्लेबाजी को सराहा गया, जबकि गेंदबाजी में चीकू को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. उसने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट लिये. दूसरे सेमीफाइनल में मधुबनी की सिंह क्रिकेट क्लब ने मोतिहारी के एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब को पराजित कर दिया. फाइनल मैच में 31 दिसंबर को दरभंगा रॉयल्स बनाम मधुबनी सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष सुमित कुमार झा ने दी.
BREAKING NEWS
निर्माण मजदूरों ने की बैठक
दरभंगा. बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के जिला कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को बैठक का आयोजन कर मो मुस्तफा के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया गया. जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर चलाये गये इस अभियान में पालीराम चौक व चट्टी चौक पर मौजूद मजदूरों के साथ बात कर उनको सुरक्षा मुहैया कराने पर बल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement