25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर पर भारी पड़ा क्रिसमस का उल्लास

दोनार एवं अल्लपट्टी चर्च में हुई प्रार्थना सभा फोटो संख्या- 09 से 15 तक परिचय- क्रिसमस से जुड़ी तसवीर दरभंगा . शीतलहर एवं घने कुहासा के बीच 24 दिसंबर की रात 12 बजते ही दोनार चर्च में उपस्थित इसाईयों के पैद थिरकते हुए ‘जिंगलबेल, जिंगलबेल, जिंगल ऑल द वे’ गाने लगे. चर्च में कैरल की […]

दोनार एवं अल्लपट्टी चर्च में हुई प्रार्थना सभा फोटो संख्या- 09 से 15 तक परिचय- क्रिसमस से जुड़ी तसवीर दरभंगा . शीतलहर एवं घने कुहासा के बीच 24 दिसंबर की रात 12 बजते ही दोनार चर्च में उपस्थित इसाईयों के पैद थिरकते हुए ‘जिंगलबेल, जिंगलबेल, जिंगल ऑल द वे’ गाने लगे. चर्च में कैरल की गूंज प्रतिध्वनित होते देख पूरा उत्सवी माहौल हो गया. संगीत पर नृत्य करते इसाईयों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि क्रिसमस के इस उत्साह पर शीतलहर भी फीका हो गया. क्रिसमस के मौके पर चर्च परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. क्राईस्ट के आगमन को लेकर दोनार, अललपट्टी एवं गांधीनगर स्थित चर्च रंग-बिरंगे रौशनी से प्रकाशित था. पिछले एक सप्ताह से इसाई धर्मावलंबी चर्च को सजाने में लगे थे, उस शुभ मुहूर्त्त के आने पर लोग सामूहिक प्रार्थना में जुट गये. देर रात तक इस उल्लास का दौड़ चलता रहा. गुरुवार की सुबह रोमन कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंट चर्च में इसाईयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. दिन के 11 बजे से विभिन्न मुहल्लों से युवाओं की टोलियां पहुंचने से पूरा चर्च परिसर में मेला सा नजारा था. जगह-जगह ठेला दुकानदारों ने भी दुकानें सजा रखी थी. शाम 4 बजे भीड़ इतनी बढ़ गयी कि दोनार चर्च गेट के भीतर जाने में लेागों को कतारबद्ध होकर गुजरना पड़ता था. कई बच्चों ने अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री को आकर्षक ढंग से सजाया है. उन्हें सांता क्लॉज के सपने भी आ रहे हैं. सपने मेें सांता उनलोगों के लिए ढेर सारे खिलाने लेकर आ रहे हैं. शहर में चारों ओर क्रिसमस की धूम के बीच लोग एक -दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें