23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा से उड़ाये गये लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण बरामद

हिरासत में लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी स्वयं कर रहे इस मामले की मॉनीटरिंग मनीगाछी . थानाक्षेत्र के कटमा बहुअरबा एवं गोपालपुर से हरियाणा के गुरगांव से उड़ायी गयी 6 करोड़ के स्वर्णाभूषण में से लगभग लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण पुलिस के द्वारा बरामद कर लिये जाने की […]

हिरासत में लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी स्वयं कर रहे इस मामले की मॉनीटरिंग मनीगाछी . थानाक्षेत्र के कटमा बहुअरबा एवं गोपालपुर से हरियाणा के गुरगांव से उड़ायी गयी 6 करोड़ के स्वर्णाभूषण में से लगभग लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण पुलिस के द्वारा बरामद कर लिये जाने की सूचना मिली है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दस दिनों से हरियाणा एवं दरभंगा पुलिस के सहयोग से चलाये जा रहे अभियान में इस थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लूटे गये लाखों रुपये के स्वार्णाभूषण बरामद किये गये हैं. इस संदर्भ में गुरुवार की रात्रि आइजी एकेजैन एवं एसएसपी मनु महाराज थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हाई प्रोफाइल होने के कारण कोई पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं. वही पूछताछ के लिए हिरासत में लिए लोगों में पूर्व मुखिया बिन्दे यादव, प्रमोद सिंह एवं गोपालपुर के रामदयाल सहनी से दरभंगा से आयी विशेष टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है. इस विशेष टीम में लहेरियासराय थाना अध्यक्ष जे पी सिंह, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, हरि शंकर मिश्र सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. हालांकि इस मामले में पूछने पर पुलिस पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें