योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठकफोटो संख्या- 01 व 02परिचय-बैठक करते एडीएम दिनेश कुमार व उपस्थित अधिकारीदरभंगा. जिला समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एडीएम श्री कुमार ने इंदिरा आवास लाभुकों का द्वितीय किस्त की राशि निर्गत करने तथा इसका ब्योरा आवास सॉफ्ट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें. एडीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रखंडों के अधिकारी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि चयनित कर योजा को पूरा करवाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि बीआरजीएफ की आगामी वर्ष की योजनाओं के लिए प्रखंडों में चयनित योजनाओं को पंचायत समिति की बैठक से अनुमोदित कराकर 31 दिसंबर तक जिला परिषद को प्रेषिक करें. बैठक में उपस्थित प्रखंडों के बीडीओ-सीओ को एडीएम ने 13वीं और चतुर्थ वित्त से चल रही योजनाओं सहित मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं की राशि का शत-प्रतिशत व्यय कर 31 दिसंबर तक प्रतिवेदन भेंजे. बैठक में एडीएम ने इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी सहित विभिन्न प्रकार की अल्पसंख्यक विकास योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने का टास्क दिया. गत बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने कम उपलब्धि रहने पर नाराजगी जतायी. भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने, लंबित बासगीत पर्चा वितरित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, एडीएम (विभागीय जांच), एसडीसी सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ उपस्थित थे.
अगले वर्ष की बीआरजीएफ योजना को शीघ्र अनुमोदित करावें : एडीएम
योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठकफोटो संख्या- 01 व 02परिचय-बैठक करते एडीएम दिनेश कुमार व उपस्थित अधिकारीदरभंगा. जिला समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एडीएम श्री कुमार ने इंदिरा आवास लाभुकों का द्वितीय किस्त की राशि निर्गत करने तथा इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement