मतदाता पहचान पत्र के लिए कटेगी रसीद दो-तीन दिन में मिलेगा मतदाता पहचान पत्र कमतौल/ जाले . लगातार मतदाता सूची अपडेट करने के बाद सैकड़ों की संख्या में वैसे नये मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है, मतदाता सूची में इपिक संख्या अंकित है,परंतु मतदाता पहचान पत्र से वंचित हैं़ कतिपय कारणों से खराब हो चुके तथा मतदाता पहचान पत्र त्रुटिपूर्ण होने से भी सैकड़ों की संख्या में मतदाता सुधार कराने के लिए कई बार बीएलओ के माध्यम से आवेदन दिये. परंतु मतदाता पहचान पत्र से वंचित रहे़ वैसे मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 से 18 दिसम्बर तक प्रखंड मुख्यालय पर मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम शुरू किया जायेगा़ जिन मतदाताओं को किसी कारण से पहचान पत्र अबतक उपलब्ध नहीं हो सका तथा पहचान पत्र में सुधार नहीं हो सका़ उनके लिए 15-18 दिसंबर तक समय एक सुनहरा मौका है़ प्रखंड कार्यालय पर 25 रुपये का नाजिर रसीद कटाकर प्रपत्र-8 जमा करने के बाद नया पहचान पत्र बनवाया जा सकता है़ आवेदकों के लिए प्रपत्र-8 में त्रुटि रहित जानकारी के साथ तसवीर लगाना अनिवार्य होगा़ जिन मतदाताओं के पास पूर्व का नाजिर रसीद है,उन्हें बीडीओ के नाम से लिखे गये आवेदन पत्र के साथ उक्त रसीद की छाया प्रति संलग्न करते हुए प्रपत्र-8 जमा करना होगा़ इसके बाद उनका भी मतदाता पहचान पत्र निर्गत किया जा सकेगा़ बीडीओ महेश चन्द्र ने बताया की सोमवार से शुरू हो रहे अभियान के बाद मतदाता पहचान पत्र से वंचितों की संख्या में कमी आएगी़ सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आवेदकों को आवेदन जमा करने के दो-तीन दिन बाद ही पहचान पत्र उपलब्ध करवा दिया जायेगा़
मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम सोमवार से शुरू होगा
मतदाता पहचान पत्र के लिए कटेगी रसीद दो-तीन दिन में मिलेगा मतदाता पहचान पत्र कमतौल/ जाले . लगातार मतदाता सूची अपडेट करने के बाद सैकड़ों की संख्या में वैसे नये मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है, मतदाता सूची में इपिक संख्या अंकित है,परंतु मतदाता पहचान पत्र से वंचित हैं़ कतिपय कारणों से खराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement