21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरण स्थली के निर्माण गति से असंतुष्ट दिखे डीआरएम

तीन दिनों में तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश18 को जीएम के हाथों प्रस्तावित है उद्घाटन दरभंगा . डीआरएम आरके मल्लिक ने शनिवार को नव निर्मित शरणस्थली का निरीक्षण किया. सड़क मार्ग से यहां पहुंचे श्री मल्लिक ने आगामी 18 दिसंबर को प्रस्तावित इस भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारी का जायजा लिया. काफी काम […]

तीन दिनों में तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश18 को जीएम के हाथों प्रस्तावित है उद्घाटन दरभंगा . डीआरएम आरके मल्लिक ने शनिवार को नव निर्मित शरणस्थली का निरीक्षण किया. सड़क मार्ग से यहां पहुंचे श्री मल्लिक ने आगामी 18 दिसंबर को प्रस्तावित इस भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारी का जायजा लिया. काफी काम शेष देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की . इसके लिए एईएन व आइओडब्ल्यू को तीन दिनों के भीतर काम पूरा कर लेने की सख्त हिदायत दी. उपरी तल पर लगाये गये कोटा स्टोन का लेवल एक सामान करने को कहा. साथ ही जल्द से प्लास्टर पूरा करने को कहा. वहीं हवा आने को लेकर कई सुझाव भी दिया. भवन के बाहरी परिसर को खूबसूरत लुक देने के लिए कई निर्देश दिये. मौके पर डीआरएम ने ग्रिलिंग काम शीघ्र पूरा करने को कहा. मालूम हो कि अभी तक पूरा प्लास्टर भी नहीं हो सका है. साथ ही उपरी तल व जमीनी तल पर बाथरुम आदि का निर्माण भी अधूरा पड़ा है. उपर में आधा भाग में ही कोटा स्टोन लगाया जा सका है. वहीं नीचे यह काम पूरा बचा है. मौके पर डीएसटी यशपाल कुमार, एईएन भरत सिंह, आइओडब्ल्यू तापस चंद्र राय, मनोज कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. फरवरी तक तैयार होगा प्लेटफॉर्म पांचमौके पर एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने बताया कि प्लेटफॉर्म पांच का निर्माण फरवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. इसका काम शुरु कर दिया गया है. जल्द ही काम दिखने लगेगा. श्री मल्लिक ने बताया कि जंंकशन के प्लेटफॉर्म का टूटा कोटा स्टोन बदला जायेगा. इसके लिए राशि का प्रावधान किया गया है. कम राशि के बीच इसके लिए प्रावधान किया गया है. जंकशन पर एफओबी को बाहरी परिसर से जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें