दरभंगा . उत्पाद विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष का नवंबर माह तक के निर्धारित लक्ष्य का 112 प्रतिशत राजस्व वसूला है. उत्पाद अधीक्षक महेश्वरदत्त मिश्र ने बताया कि नवंबर माह तक 86 करोड़ 56 लाख रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध 97 करोड़ 52 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है. यह निर्धारित लक्ष्य का 112 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि चालू वर्ष का लक्ष्य 129 करोड़ 81 लाख रुपये का निर्धारित है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में निर्धारित लक्ष्य 95 करोड़ 77 लाख का था, जिसके एवज में 94 करोड़ 91 लाख का राजस्व वसूला गया था. इसी प्रकार 2013-14 में यह लक्ष्य बढ़ाकर 144 करोड़ रुपये 35 लाख कर दिया गया. इसके एवज में 141 करोड़ 40 लाख रुपये की वसूली विभाग ने की थी. डुप्लीकेट दारू पकड़वाये और इनाम पायेंउत्पाद विभाग ने डुप्लीकेट दारू पकड़वाने या सूचना देनेवालों को इनाम देने की घोषणा कर रखी है. उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्र का कहना है कि कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर पर डुप्लीकेट दारू विक्रेता का नाम या सूचना दे सकता है. सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा. साथ ही उसे विभाग इनाम भी देगा. उन्होंने कहा कि अब तक दो लोगों को इनाम दिया जा चुका है.
उत्पाद विभाग ने वसूला 112 प्रतिशत राजस्व
दरभंगा . उत्पाद विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष का नवंबर माह तक के निर्धारित लक्ष्य का 112 प्रतिशत राजस्व वसूला है. उत्पाद अधीक्षक महेश्वरदत्त मिश्र ने बताया कि नवंबर माह तक 86 करोड़ 56 लाख रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध 97 करोड़ 52 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement