21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने चांदी के दुकानों से लाखोंं रुपये की हुई चोरी

चोरी की घटना से लोग भयभीत जाले . स्थानीय थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठने लगा है़ पिछले एक सप्ताह के अंदर चोरी की चार घटना से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है़ सोमवार रात अज्ञात चोरों ने जहां जाले अतरबेल एसएच 97 पर […]

चोरी की घटना से लोग भयभीत जाले . स्थानीय थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठने लगा है़ पिछले एक सप्ताह के अंदर चोरी की चार घटना से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है़ सोमवार रात अज्ञात चोरों ने जहां जाले अतरबेल एसएच 97 पर दोघरा पुराना बाजार स्थित सोनम ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर पांच हजार नगद समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात की चोरी करली वहीं जाले पूर्वी पंचायत के समधिनियां गांव में बंद पड़े घर का दरवाजा तोड़कर चोरी कर ली़ सोनम ज्वेलरी के मालिक सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार बीते शाम 7़ 30 बजे दुकान बंद कर वह अपना घर चले गये . इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने अंदर वाला शटर तोड़कर 10 ग्राम सोना का जेवर, एक किलो 380 ग्राम चांदी का जेवर चुरा लिया़ वहीं जाले पूर्वी पंचायत के समधिनिया निवासी प्रसाद साह की पत्नी रेणु देवी ने पुलिस को दिये लिखित आवेदन में बताया कि उनके पड़ोसी पन्नालाल साह आवश्यक काम से चार दिन पूर्व चेन्नई चले गये. वे अपने घर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौप दी़ वो घर की साफ-सफाई किया करती थी लेकिन बीती रात जिस कमरे में चोरी की घटना घटी है उसकी चाभी उसके पास नहीं था़ वो चाभी गृहस्वामी स्वयं अपने साथ ले गये थे. ़जिस कारण उन्हें उस कमरे में कितने की संपत्ति की चोरी हुई है उसकी जानकारी नहीं है़ पूछे जाने पर स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वो अभी दरभंगा में हैं. घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. घटना की जांच करवाई जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें