दरभंगाः फर्जीवाड़ा के तहत बतौर सिपाही नियुक्त होने आये युवक को लहेरियासराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक प्रभाष कुमार बताया जाता है, जो बांका का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, उसने पटना में प्रशिक्षण भी पूरा किया था. फर्जीवाड़ा के सहारे वह पुलिस लाइन में योगदान देने की फिराक में था. मालूम हो कि युवक ने लिखित परीक्षा स्वयं पास की थी. मगर शारीरिक जांच परीक्षा में किसी दूसरे के सहारे सफलता पायी. शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान हुई फोटोग्राफी से युवक का मिलान नहीं हो पाने की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है.
पिछले दो तीन दिनों से उसके कागजात के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस विभाग के पास मौजूद तसवीर व कागजात से उसकी सत्यता की जांच नहीं हो पा रही थी. शक गहराने पर गहरायी से जांच करने पर उसके कागजात फर्जी निकले. फर्जी बहाली का मामला सामने आया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.