17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वुडवाईन मार्डन का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

बच्चों के जलवा पर झुमे दर्शकफोटो : 51परिचय : कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करती छात्राएंदरभंगा. अल्लपट्टी स्थित वुडवाइन मार्डन स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना जलवा दिखाया. देश के विभिन्न राज्यों के संस्कृति की झलक उनके कार्यक्रम में दिखा. पंजाब का भांगड़, राजस्थान का […]

बच्चों के जलवा पर झुमे दर्शकफोटो : 51परिचय : कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करती छात्राएंदरभंगा. अल्लपट्टी स्थित वुडवाइन मार्डन स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना जलवा दिखाया. देश के विभिन्न राज्यों के संस्कृति की झलक उनके कार्यक्रम में दिखा. पंजाब का भांगड़, राजस्थान का गरबा, दक्षिण का याहोना सहित कई क्षेत्रीय लोक-गीत एवं नृत्य में बच्चों की प्रस्तुति का लोगों ने खुब आनंद उठाया. वहीं पॉप संगीत आज ब्लू है पानी-पानी में आयुषी, कमाल खान, अमन, शाहिद, प्रभात, पीयूस, दानिश, मो परवेज ने वहां मौजूद बच्चों एवं अभिभावकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. शास्त्रीय गीत-संगीत में ओरे पिया छाप तिस सब छोरिरे को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. वहीं अंग्रेजी गीत ब्राउन गर्ल्स में मिर्जा, यगुफ्ता, अंशुली, रूखसाना, आवेदा, पाश्यात्य संगीत प्रेमियों को खूब भाया. पंजाबी भांगड़ा में मो दानिश, मो शाहनबाज, सोनाली, खुशबू तथा राजस्थानी गरबा में आर्या, रिया आदि से देश की अलग-अलग संस्कृति की झलक भी उपस्थित लोगों को बच्चों का जलवा भाया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन लनामिवि के प्रतिकुलपति डॉ शैय्यद मुमताजुद्दीन एवं अतिथियों तथा विद्यालय के निदेशक डॉ एस नबाव, प्राचार्य डॉ नासरीन नबाव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के थे प्रतिकुलपति डॉ मुमताजुद्दीन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का अच्छा मौका मिलता है. कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी उत्तम लाल साहु, मो मोइउद्दीन अली, विनीता मिश्रा, एचएन यादव सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षकाओं ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें